मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पूछे गए सवाल और उत्तर तालिका
- 24 वा संविधान संसोधन किससे सम्बंधित है? – मौलिक अधिकारों को Dilute करने के लिए
- लोकमान्य बल गंगाधर तिलक ने इनमे से किस लीग की स्थापना की? – इंडियन होम रूल लीग की
- देवधर ट्रॉफी किस खेल से सम्बंधित है? – क्रिकेट
- पारस्थितिक तंत्र में खाद्य श्रृंखला का क्रम किस प्रकार होता है?
- वन संरक्षण करने वाला प्रथम राज्य कौनसा है? – मध्यप्रदेश
- ऐसे कोनसे पौधे होते हैं जिनमे ऊतक रोम रहित होता है?
- केरल के मुख्यमंत्री कौन हैं? – श्री पिनाराई विजयन
- भोपाल गैस त्रासदी में कोनसी गैस रिसाव हुआ था? – मिथाइल इसोसाइनिड (Methyl Isocyanate)
- टीकमगढ़ से कौनसी नदी निकलती है? – बेतवा
- नोटबंदी की घोषणा कब हुई? – 8 नवंबर 2017
- 2017 में किसे अर्जुन अवार्ड मिला? – चेतेश्वर पुजारा और हरमनप्रीत कौर
- जब हमें दूर की चीज़ें नहीं दिखती हैं तोह कौनसा दोष होता है? – निकटवर्ती दोष
- गुजरी महल किसने बनवाया? – राजा मानसिंह तोमर
- भारत का 28 वा राज्य कौनसा है? – झारखण्ड
- किस समझौते में हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रयास किया गया? – लखनऊ समझौता (1916)
- बैक्टीरिया से कोनसी बीमारी होती है? – हैज़ा, टी. बी, टाइफाइड
- राष्ट्रीय गान गाने की कुल अवधि कितनी होती है? – 52 सेकंड
- मध्यप्रदेश का तीर्थराज किसे कहा जाता है? – अमरकंटक
- पंडित रविशंकर किस्से सम्बंधित हैं? – सितार
- सास बहु का मंदिर किसने बनवाया? – कछवाहा वंश के महिपाल
- भूदान आंदोलन किसने शुरू किया? – संत विनोबा भावे (1951)
- कोशिका की बाहरी परत को क्या कहते हैं? – कोशिका झिल्ली
- चाइनामैन किस खेल से सम्बंधित है? – क्रिकेट
- वर्तमान में भारत के कितने राज्य हैं? – 29
- मांडू के महल कौन से हैं? – दायी महल, अशरफी महल, रानी रूपमती महल
- गाय अभ्यारण कहाँ है? – मांडू
- मध्यप्रदेश की एकमात्र महिला राज्यपाल हैं? – सरला ग्रेवाल
- केंद्रीय मंत्रिमंडल रक्षा समिति का अध्यक्ष कौन हैं? – प्रधानमंत्री
- शुष्क सेल में धनात्मक छड़ किससे बानी होती है? – ताम्बे और कार्बन से
- करैरा राष्ट्रीय उद्यान कब बना? – 1981 (जिला-शिवपुरी)
- इसमें से कौनसी ग्रीनहाउस गैस है? – मीथेन
- टंकी का जल उठा हुआ दिखाई देता है? – अपवर्तन के कारण
- मध्यप्रदेश के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कौन हैं? – श्री उमाशंकर गुप्ता
- प्रोटोप्लास्मा का नामकरण किसने किया? – पुरकिंजे
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कौन है? – देवेंद्र फडणवीस
- सशत्र सेना दिवस कब मनाया जाता है? – 15 जनवरी
- कुष्ठ रोग दिवस कब मनाया जाता है? – 29 जनवरी या जनवरी का आखिरी रविवार को
- विक्रम पुरस्कार किससे सम्बंधित है? – सीनियर खिलाड़ियों
- मध्यप्रदेश के कैबिनेट सेक्रेटरी कौन हैं? – श्री बसंत प्रताप सिंह
- नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष कौन थे? – Arvind Panagariya
- पंचायती राज्य किस संविधान संसोधन के अंतर्गत आता है? – 73 Amendment 1992
- एकलव्य पुरस्कार किससे सम्बंधित है? – जूनियर खिलाडियों
- अमीबा (Amoeba) कैसा जीव है? – एककोशकीय जीव (Unicellular)
- शहद और सरसों सबसे ज्यादा कहाँ होती है? – मुरैना
- किसी राज्य के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है? – राष्ट्रपति
- सिक्किम की राजधानी क्या है? – गंगटोक
- नीति आयोग के सीईओ कौन हैं? – अमिताभ कांत
- सबसे पहले उप प्रधानमंत्री कौन थे? – सरदार वल्लभभाई पटेल
- दिल्ली के लाल किले में स्थित मोती मस्जिद किसने बनवायी? – औरंगज़ेब
- राष्ट्रीय झंडा दिवस कब मनाया जाता है? – 7 दिसंबर
- कूनो पालपुर अभ्यारण कहाँ पर है? – श्योपुर
- स्वामी विवेकानंद ने अपना भासन कहाँ दिए था? – 1893 में शिकागो में
- जहाज महल और हिंडोला महल कहाँ है? – मांडू
- इसरो के पहले चेयरमैन कौन थे? – विक्रम साराभाई
- माइटोकांड्रिया में क्या पाया जाता है? – डीएनए
- ताजमहल कहाँ स्थित है? – आगरा
- खरीफ की फसल की बुआई का समय क्या है? – जून से जुलाई
- फ्लाइंग सिख किसे कहा जाता है? – मिल्खा सिंह
- भारतीय मानक समय के हिसाब से किस शहर को मानक मध्यान मान कर किया जाता है? – इलाहाबाद
- ऑपरेशन ब्लू स्टार कब हुआ? – जून 1984
- एक प्रश्न मध्यप्रदेश के जल अभिसेक कार्यकम से पूछ गया था?
- यूनेस्को ने मध्यप्रदेश के किस स्थल को 2003 में विश्व धरोहर में शामिल किया? – भीमबेटका की गुफाएं
- भारत का संविधान कब अपनाया गया था? – 26 नवंबर 1949
- हाल ही में हिमांचल प्रदेश की दूसरी राजधानी किसे बनाया गया? – धर्मशाला
- इनमे से किस लोकसभा स्पीकर का कार्यकाल सबसे लम्बा रहा? – मीरा कुमार
- पूर्वोत्तर भारत में कृषि अनुसन्धान कहाँ है? – बारापानी
- मप्र का सबसे ऊँचा बांध कौन सा है? – टिहरी बांध
- आजादी के समय में जम्मू कश्मीर के शासक कौन थे? – महाराजा हरिसिंह जी
- प्रथम संविधान संसोधन कब हुआ? – 1951
- नालंदा विश्वविधयालय के कुलपति कौन थे? – अमृत्य सेन
- भारत के लौहपुरुष किसे कहा जाता है? – सरदार वल्लभभाई पटेल
1. मध्य प्रदेश का सर्वाधिक गर्म स्थल कौन सा है?
(A) गंजबासौदा (विदिशा)
(B) भोपाल
(C) गुना
(D) ग्वालियर
उत्तर : (A) गंजबासौदा (विदिशा)
2. मध्य प्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्र में पाई जाने वाली मिट्टी कौन सी है?
(A) लाल
(B) काली
(C) लेटराइट
(D) जलोढ़
उत्तर : (B) काली
3. मध्य प्रदेश की किस नदी द्वारा भूमिक्षरण सर्वाधिक किया जाता है?
(A) पार्वती नदी
(B) चंबल नदी
(C) बेतवा नदी
(D) नर्मदा नदी
उत्तर : (B) चंबल नदी
4. निम्नलिखित में से कौन सा कारखाना जबलपुर में नहीं है?
(A) एल्यूमिनियम कारखाना
(B) गन कैरेज कारखाना
(C) वाहन कारखाना
(D) आयुध कारखाना
उत्तर : (A) एल्यूमिनियम कारखाना
5. वित्तीय वर्ष 2010- 11 के लिए मध्य प्रदेश की वार्षिक योजना कितनी निर्धारित की गई थी?
(A) 7,500 करोड़
(B) 8,200 करोड़
(C) 17,000 करोड़
(D) 19,000 करोड़
उत्तर : (D) 19,000 करोड़
6. मई 2008 में मध्य प्रदेश में दो नए जिले बनाए गए थे, वे हैं?
(A) बड़वानी, नीमच
(B) अलीराजपुर, सिंगरौली
(C) सोहणपुर, राजनगर
(D) डिंडोरी, कटनी
उत्तर : (B) अलीराजपुर, सिंगरौली
7. ग्याहरवीं पंचवर्षीय योजना (2007- 12) के दौरान मध्य प्रदेश में कितने मेगावाट विद्युत् उत्पादन क्षमता सृजित करने का लक्ष्य रखा गया?
(A) 6062
(B) 7071
(C) 8184
(D) 9092
उत्तर : (C) 8184
8. मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों में महापौर का निर्वाचन होता है?
(A) मनोनयन द्वारा
(B) प्रत्यक्ष रीति से
(C) अप्रत्यक्ष रीति से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) प्रत्यक्ष रीति से
9. मध्य प्रदेश में हिंदी में प्रकाशित होने वाला पहला समाचार- पत्र कौन सा है?
(A) छत्तीसगढ़ मित्र
(B) मालवा अखबार
(C) अग्रदूत
(D) नवजीवन
उत्तर : (B) मालवा अखबार
10. मध्य प्रदेश से प्रकाशित होने वाला पहला समाचार- पत्र निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) मालवा अखबार
(B) ग्वालियर अखबार
(C) कर्मवीर
(D) नई दुनिया
उत्तर : (B) ग्वालियर अखबार
11. मध्य प्रदेश में योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) वित्तमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) मुख्यमंत्री
(D) मंत्रिपरिषद् से बाहर का कोई व्यक्ति
उत्तर : (C) मुख्यमंत्री
12. मध्य प्रदेश के जबलपुर और होशंगाबाद नगर किस नदी के तट पर बसे हैं?
(A) नर्मदा
(B) गोदावरी
(C) चंबल
(D) सोन
उत्तर : (A) नर्मदा
13. मध्य प्रदेश में कागज बनाने की लकड़ी कहाँ मिलती है?
(A) उज्जैन एवं इंदौर
(B) सागर एवं बीना
(C) कटनी एवं सतना
(D) शहडोल एवं खंडवा
उत्तर : (B) सागर एवं बीना
14. मध्य प्रदेश में धुआँधार और स्फटिक की शिलाएँ कहाँ स्थित हैं?
(A) रतलाम
(B) जबलपुर
(C) विदिशा
(D) उज्जैन
उत्तर : (B) जबलपुर
15. मध्य प्रदेश का एकमात्र उद्यानिकी महाविद्यालय कहाँ स्थित है?
(A) मंदसौर
(B) भोपाल
(C) इंदौर
(D) ग्वालियर
उत्तर : (A) मंदसौर
16. घड़ियाल अभयारण्य किस जिले में है?
(A) भिंड
(B) मुरैना
(C) खरगौन
(D) शिवपुरी
उत्तर : (B) मुरैना
17. महाकालेश्वर का मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) मंदसौर
(B) उज्जैन
(C) चंदेरी
(D) साँची
उत्तर : (B) उज्जैन
18. महाराजा छत्रसाल की मृत्यु के बाद मध्य प्रदेश कितनी रियासतों में बँट गया था?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
उत्तर : (A) 6
19. पेशवा बाजीराव ने अपने सरदार सिंधिया को कौन सा क्षेत्र प्रदान किया था?
(A) झाँसी से ग्वालियर
(B) बुरहानपुर से ग्वालियर
(C) इंदौर से नागपुर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : (B) बुरहानपुर से ग्वालियर
20. सिंधिया ने कहाँ राज्य स्थापित किया था?
(A) नागोद
(B) ग्वालियर
(C) इंदौर
(D) विजावर
उत्तर : (B) ग्वालियर
21. होल्कर ने अपना राज्य कहाँ स्थापित किया था?
(A) ग्वालियर
(B) नागपुर
(C) इंदौर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) इंदौर
22. भोसले का राज्य कहाँ स्थापित था?
(A) नागपुर
(B) ग्वालियर
(C) इंदौर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) नागपुर
23. मध्य प्रदेश में खजुराहो के विश्वविख्यात मंदिरों का निर्माण किस वंश के राजाओं ने कराया था?
(A) परमार
(B) कलचुरिया
(C) मालवा
(D) चंदेल
उत्तर : (D) चंदेल
24. बाबर ने मध्य प्रदेश के किन- किन क्षेत्रों को अपने अधिकार में कर लिया था?
(A) मालवा
(B) विंध्य
(C) महाकौशल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (D) इनमें से कोई नहीं
25. किसको हराकर मध्य प्रदेश मुगल साम्राज्य का अंग बना?
(A) पेशवा बाजीराव
(B) हर्षवर्धन
(C) रानी दुर्गावती
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) रानी दुर्गावती
- मध्यप्रदेश की जलवायु किस प्रकार की है
- मानसूनी प्रकार की
- सिरका का रासायनिक नाम है
- एसिटिक एसिड
- सुष्मिता सेन थी
- अभिनेत्री
- स्तनधारियों में श्वसन होता है
- फेफड़ों द्वारा
- भारत के 29वें राज्य की राजधानी है
- हैदराबाद
- मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है
- यकृत
- मध्यप्रदेश में काना बाबा का मेला कहां लगता है
- सोडलपुर
- कौन सी गैस नोबल गैस कहलाती है
- हीलियम
- उदयगिरि की गुफाएं मध्यप्रदेश के कौन से जिले में है
- विदिशा
- भारत की स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना जोड़ती है
- दिल्ली- मुंबई- चेन्नई कोलकाता को
- कौन सा पर्यटन स्थल मूर्तिकला का तीर्थ कहलाता है
- खजुराहो
- साइलेंट वैली परियोजना किस राज्य में स्थित है
- केरल
- कौन सी जनजाति लोहासूर को अपना देवता मानती है
- अगरिया
- भारत में केंद्रीय गंगा प्राधिकरण की स्थापना कब की गई थी
- सन 1972 में
- भारत भवन कहां स्थित है
- भोपाल
- मध्यप्रदेश की उत्खात भूमि (बेडलैंड )परिणाम है
- अवनालिका अपरदन का
- प्रतिशत की दृष्टि से मध्यप्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला जिला कौन सा है
- झाबुआ
- भूतापीय ऊर्जा पर आधारित मणिकरण विद्युत संयंत्र किस राज्य में अवस्थित है
- हिमाचल प्रदेश
- सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- भारत मेंनिम्नलिखित में से कहां सबसे बड़ा पोत प्रांगण (शिपयार्ड) है
- कोचीन
- शेरशाह का मकबरा कहां है
- सासाराम
- भारत तथा पाकिस्तान के मध्य सीमा रेखा एक उदाहरण है
- अध्यारोपित सीमा का
- शिवाजी के गुरु का नाम क्या था
- रामदास
- भारत में नीली क्रांति से संबंधित है
- मत्स्य पालन
- हम भारत के लोग शब्दों का प्रयोग संविधान में कहां किया गया है
- संविधान की प्रस्तावना
Amazing facts ..... Something unique I can see here
ReplyDelete